ओबामा ने की दो भारतीय-अमेरिकियों से मुलाकात

ND

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गूगल साइंस फेयर के तीन विजेताओं में से दो भारतीय-अमेरिकियों से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी है। इन दोनों को चिकित्सा विज्ञान और पर्यावरण के क्षेत्र में अपने ऐतिहासिक शोध के लिए यह पुरस्कार मिला है।

ओबामा ने कल श्री बोस और नाओमी शाह से मुलाकात की। श्री ने अंडाशय के कैंसर से पीड़ित ऐसे मरीजों के लिए इलाज का रास्ता सुझाया है, जिनमें कीमोथेरेपी संबंधित कुछ दवाइयों का कोई असर नहीं हो रहा हो।

वहीं नाओमी ने अपनी परियोजना में यह साबित करने की कोशिश की है कि किस तरह घर के अंदर के वातावरण में बदलाव लाकर हवा की गुणवत्ता सुधारने से अस्थमा से पीड़ित मरीजों की दवाइयों पर निर्भरता कम की जा सकती है। व्हाइट हाउस ने इस मौके की एक तस्वीर जारी की है, जिसमें ओबामा को इन विजेताओं से बातचीत करते दिखाया गया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें