कलाम के सम्मान में निबंध प्रतियोगिता

ND

भारत के पूर्व राष्ट्रपति और मशहूर वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम के सम्मान में भारतीय अमेरिकी केंद्र (आईएसी) ने स्कूली बच्चों के लिए एक निबंध प्रतियोगिता की घोषणा की है।

निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय अमेरिकी विरासत संग्रहालय के सहयोग से किया जाएगा। इसमें विज्ञान, पर्यावरण और जन नीतियों के विषयों को शामिल किया जाएगा।

प्रतियोगिता इलिनोइस हाईस्कूल के छात्रों के लिए होगी। शहर में डॉ. कलाम के अप्रैल में प्रस्तावित दौरे के सम्मान में यह आयोजन किया गया है।

आईएसी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के सदस्य अशरफ हाशिम ने कहा, ‘डॉ. कलाम जैसे व्यक्तित्व के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम का प्रायोजक बनना हमारा सौभाग्य है। वह पर्यावरण के प्रति समर्पित हैं। उनके प्रेरणास्पद कार्य विश्व को बेहतर बनाने की दिशा में प्रयास हैं और हम इसका हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं।’ विजेता 24 अप्रैल को होने वाले कलाम के स्वागत समारोह में शिरकत करेगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें