वार्टन की एडमिशंस डायरेक्टर का इस्तीफा

बुधवार, 9 अक्टूबर 2013 (18:57 IST)
पैंसिलवैनिया। यूनिवर्सिटी ऑफ पैंसिलवैनिया के वार्टन स्कूल की एमबीए एडमिशंस एंड फाइनेंशियल एड की डायरेक्टर अंकुर कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। तीन अक्टूबर को वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक खबर में कहा गया है कि सुश्री कुमार का इस्तीफा 4 अक्टूबर से प्रभावी हो गया है।

कुमार ने इस फैसले की जानकारी स्टाफ को करीब एक सप्ताह पहले दे दी थी। कुमार और वार्टन स्कूल ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है लेकिन दो अक्टूबर को अपने मित्रों और सहयोगियों को भेजे एक नोट में कुमार ने कहा कि वे पिछले कुछ महीनों से न्यूयॉर्क शहर में विभिन्न अवसरों का लाभ उठाने का इंतजार कर रही हैं।

भारतीय अमेरिकी एडमिशंस डायरेक्टर ने 2007 में वार्टन से एमबीए किया है और 2009 में वे एडमिशंस स्टाफ से जुड़ी थीं। उन्हें 2011 में डायरेक्टर बनाया गया था। उल्लेखनीय है कि पिछले चार वर्षों के दौरान स्कूल में आवेदनों की संख्या में करीब 12 फीसदी की कमी आई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें