सनातन संस्था प्रमुख से पूछताछ

सोमवार, 12 अप्रैल 2010 (08:47 IST)
गोवा बम विस्फोट के छह महीने बाद राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) ने भगवा संगठन ‘सनातन संस्था’ के प्रमुख से पूछताछ की और आश्रम पर छापा भी मारा।

संस्था के प्रमुख जयंत अठावले से एनआईए ने उनके रामनाथी आश्रम स्थित आवास पर पूछताछ की।

संस्था के मुखपत्र ‘सनातन प्रभात’ ने दावा किया है कि एनआईए के एक दल ने सनातन संस्था के संस्थापक डॉ. जयंत अठावले से उनके आवास पर पूछताछ की।

हालाँकि इस मामले में पुष्टि के लिए एनआईए का कोई अधिकारी मौजूद नहीं था, लेकिन सूत्रों का कहना है कि इस दल में धनंजय अष्टेकर भी मौजूद था, जो इस मामले के चार आरोपियों में से एक है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें