कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेंगे-मुलायम

रविवार, 30 मार्च 2008 (13:43 IST)
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष तथा उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायमसिंह यादव ने कांग्रेस के साथ किसी भी रूप में गठबंधन करने से इनकार करते हुए कहा है कि यदि कांग्रेस चाहे तो वह संयुक्त राष्ट्रीय प्रगतिशील गठबंधन (यूएनपीए) में शामिल हो सकती है।

यादव कल देर शाम यहाँ एक अस्पताल में भर्ती कन्नौज के पूर्व सांसद छोटेसिंह यादव का हालचाल पूछने आए थे। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस कुछ करना ही चाहती है तो वह बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात और मध्यप्रदेश में जाकर कुछ करे परंतु उत्तरप्रदेश में अब उसके लिए कुछ नहीं बचा है।

उन्होंने कहा कि सपा ने प्रदेश में सत्तारूढ़ बहुजन समाज पार्टी को 30 अप्रैल तक 11 हजार छात्रों के विरुद्ध दायर मुकदमों की वापसी, बर्खास्त सिपाहियों की पुनः बहाली तथा गरीब किसानों की कर्ज माफी के लिए समय दिया है। उन्होंने कहा कि इसके बाद प्रदेश सरकार के विरुद्ध आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी।

यादव ने केन्द्र तथा प्रदेश सरकार को देश में बढ़ रही महँगाई के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि सपा के शासनकाल में जमाखोरों पर शिकंजा कसा गया तथा भ्रष्ट अधिकारियों को जेल भेजा गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें