अमेरिकी उड़ानें बंद करें:राज ठाकरे

गुरुवार, 23 जुलाई 2009 (11:59 IST)
अमेरिकी काँटिनेंटल एयरलाइन के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम के साथ लगभग तीन महीने पहले इंदिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जबरन सुरक्षा जाँच करने के मामले पर कड़ी आपत्ति जताते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा कि जब तक अमेरिका माफी नहीं माँगता,सभी अमेरिकी उड़ानें बंद की जायें।

ठाकरे ने यहाँ जारी एक बयान में कहा कि एयरलाइन का केवल माफी माँगना काफी नहीं है और न ही एयरलाइन के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने या भारत में अमेरिकी की राजदूत के अफसोस व्यक्त करने से बात समाप्त होती है।

मनसे अध्यक्ष के अनुसार भारत रत्न डॉ. कलाम के साथ ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और जब तक अमेरिका का विदेश विभाग माफी नहीं माँगता, भारत को अमेरिका से आने वाली और अमेरिका जाने वाली सभी उड़ानें बंद करनी चाहिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें