करमापा की जमीन का अधिग्रहण होगा

सोमवार, 14 फ़रवरी 2011 (23:54 IST)
हिमाचल प्रदेश में करमापा उग्येन त्रिनले दोरजी के निवास ग्युतो बौद्ध विहार से विदेशी मुद्रा की बरामदगी के बाद राज्य में तिब्बतियों की बेनामी जमीन खरीदारी का मामला सुखिर्यों में आने पर प्रदेश सरकार बौद्ध विहार की जमीन का अधिग्रहण करने के लिए पहल कर रही है।

अधिकारियों ने बताया कि ‘दलाई लामा प्रशासन’ के कब्जे वाली ‘बेनामी’ जमीनों के दाखिल खारिज की प्रक्रिया 2006 से चल रही है और विशाल ग्युतो बौद्ध विहार समेत 73 संपत्तियों का हस्तांतरण सरकार के नाम किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि सरकार ने इन बेनामी संपत्तियों का स्वामित्व सरकार को दे कर उनका नियमन करने और उन्हें तिब्बती प्रशासन को पट्टे पर देने पर विचार करने को सहमत हो गई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तिब्बती प्रशासन उन जमीनों की जानकारी सरकार को दे रही है, जिन पर तिब्बत की ‘निर्वासित सरकार’ ने ढाँचा खड़ा किया है।

काँगड़ा के उपायुक्त आरएस गुप्ता ने बताया कि यह एक नियमित राजस्व कवायद है और 40 मामलों में दाखिल खारिज पहले ही हो चुका है, जबकि बाकी जमीनों के बारे में मिल्कियत के तबादले की प्रक्रिया जारी है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें