कश्मीर में जरदारी का पुतला फूँका

पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी द्वारा जम्मू-कश्मीर में सक्रिय चरमपंथियों को आतंकवादी करार दिए जाने के विरोध में बारामुला में सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने कर्फ्यू तोड़कर जरदारी का पुतला जलाया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि घाटी में रविवार से लागू कर्फ्यू तोड़ते हुए चार सौ से अधिक लोग बारामुला में एकत्र हो गए और जरदारी के बयान के विरोध में नारेबाजी करने लगे। जरदारी ने हाल में वॉल स्ट्रीट जनरल को दिए साक्षात्कार में कश्मीर में सक्रिय ताकतों को आतंकवादी करार दिया था।

उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने शांतिपूर्ण ढंग से तितर-बितर होने से पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति का पुतला जलाया। बहरहाल अप्रैल 1979 के बाद यह पहला मौका है जब कश्मीर घाटी में किसी पाकिस्तानी शासक का पुतला जलाया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें