गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भ्रष्टाचार की आत्मा कांग्रेस में बसती है और जब तक कांग्रेस को उखाड़ फेंका नहीं जाएगा तब तक भ्रष्टाचार के इस नासूर से देश को मुक्ति नहीं मिलेगी।
भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा के नेता लालकृष्ण आडवाणी की जनचेतना यात्रा के 28वें दिन और गुजरात प्रवास के दूसरे दिन आज यहां जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस देश से भ्रष्टाचार खत्म ही करना नहीं चाहती, क्योंकि इसकी आत्मा कांग्रेस में है और जब तक कांग्रेस को खत्म नहीं किया जाएगा लोगों को इससे छुटकारा नहीं मिलेगी।
उन्होंने कहा कि गुजरात भ्रष्टाचार के मामले में किसी के सामने नहीं झुका है और उनके शासनकाल में कांग्रेस के लोगों ने भ्रष्टाचार के जो झूठे आरोप लगाए हैं। उससे वह राज्य में और मजबूत हुए हैं और कांग्रेस जितना कीचड़ फेंक रही है, कमल उतना ही खिल रहा है।
भ्रष्टाचार को दबाने के लिए कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए मोदी ने कहा कि इसके दबाने वालों का वो ही हश्र होगा, जो हसन अली का हुआ है। उन्होंने कहा कि लोग उनसे यह पूछ रहे हैं कि जब गुजरात में भ्रष्टाचार नहीं है तो इस यात्रा का गुजरात में मतलब क्या है। इसके संदर्भ में मोदी ने एक कहानी का उदाहरण देते हुए यह यात्रा गुजरात में इसलिए आई है जिससे यहां की सरकार की आदत न बिगड़े और यह महसूस हो कि उस पर निगरानी रखने वाला भी कोई है।
उन्होंने गुजरात में रथयात्रा को लाने के लिए आडवाणी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह बहुत ही प्रासंगिक और जरूरी थी। (वार्ता)