कॉरबेट पार्क में मृत मिला बाघ

रविवार, 2 अगस्त 2009 (17:23 IST)
जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान के संरक्षित क्षेत्र में वन रक्षकों को एक चार वर्षीय बाघ मृत मिला।

राष्ट्रीय उद्यान के निदेशक विनोद सिंघल ने बताया कि नियमित गश्त के दौरान वन रक्षकों को एक नाले के निकट बाघ को मृत मिला। उद्यान में 160 बाघ हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि बाघ की मृत्यु स्वाभाविक रूप से हुई क्योंकि उसके शरीर पर जख्म का कोई निशान नहीं है। इसके अलावा, उसके शरीर के सभी अंग सुरक्षित हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें