चंदौली में अवैध वसूली पर वबाल, पुलिस-ड्राइवर भिड़े
उत्तरप्रदेश में चंदौली जिले के नौबतपुर क्षेत्र में सोमवार को संभागीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के कर्मचारियों ने निरीक्षण के दौरान कथित रूप से रिश्वत नहीं देने पर एक ट्रक चालक को पीट-पीटकर मार डाला। इससे नाराज ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया और पुलिसकर्मियों की पिटाई के नतीजतन भीड़ को तितर-बितर करने के लिये पुलिस ने हवा में गोलियां चलाईं।
कौशाम्बी निवासी ट्रक चालक अनंतलाल गुप्ता को निरीक्षण अभियान के दौरान आरटीओ कर्मचारियों ने सैयदराजा क्षेत्र के नौबतपुर चेक पोस्ट पर रोककर उससे कथित रूप से 5000 रुपए रिश्वत वसूलने की कोशिश की। मना करने पर गुप्ता की आरटीओ कर्मियों ने जमकर पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई।
ND
ND
गुप्ता की पिटाई करने वाला एक कर्मचारी इलाज के बहाने शव को ट्रक के अंदर ले गया और कुछ देर बाद वहां से भाग गया। इस वारदात से नाराज सैकड़ों ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया जिससे सड़क पर दोनों ओर वाहनों की कई किलोमीटर लम्बी कतारें लग गईं।
पुलिस ने जब भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की तो वह उग्र हो गई और उसने पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया और उनमें से कुछ की पिटाई की, जिससे एक कांस्टेबल गम्भीर रूप से घायल हो गया। स्थिति काबू में करने के लिए पुलिस ने हवा में गोलियां चलाई और लाठीचार्ज किया।
ND
मारे गए ट्रक चालक के पुत्र और वाहन पर क्लीनर के तौर पर काम करने वाले अश्विनी गुप्ता ने चंदौली में बताया कि आरटीओ कर्मियों का दल उसके ट्रक को जबरन एक धर्मकांटे पर ले गया और तौल कराने के बाद ट्रक पर निर्धारित मात्रा से ज्यादा सामान नहीं लादे जाने की बात साबित होने के बावजूद उनसे 1000 रुपए की मांग की गई। गुप्ता ने दावा किया कि पाल 500 रुपए देने को तैयार था, लेकिन बात नहीं बनने पर दोनों के बीच बहस हो गई और आरटीओ कर्मियों ने उसके पिता की इतनी पिटाई की कि उसकी मौत हो गई।
ND
पुलिस ने इस मामले में यात्री कर अधिकारी आरिफ तथा चार कांस्टेबलों गुंजन तिवारी, शिव नारायण, सीबी सिंह और मनोजसिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि गत 14 सितंबर को आगरा में परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा कथित रूप से अवैध वसूली के लिए धन नहीं देने पर एक ट्रक चालक डी. रामाराव की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।