चुनाव में हार, सीपीएम नेता की भतीजी को बेचा

शनिवार, 23 नवंबर 2013 (15:07 IST)
FILE
कोलकाता। भारत की राजनीति किस दिशा में जा रही है इसका सबसे घिनौना उदाहरण उस समय कोलकाता के ग्राम पंचायत के चुनाव में देखने को मिला जब चुनाव में हार से नाराज एक नेता के बेटे ने दूसरे की भ‍तीजी को कोठे पर बेच दिया।

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस नेता के बेटे ने राजनीति के इतिहास का सबसे शर्मनाक काम करते हुए सीपीएम नेता की भतीजी को कोठे पर बेच दिया। दिल्ली के कमला मार्केट से बरामद लड़की ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना कोलकाता के 24 परगना इलाके की है जहां ग्राम पंचायत के चुनाव में सीपीएम उम्मीदवार ने तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार को हराकर चुनाव जीत लिया।

चुनाव हारने के कारण तृणमूल नेता बेहद उदास थे। उनकी उदासी देख उनके बेटे ने दो माह पूर्व सीपीएम नेता की 14 वर्षीय भतीजी को अगवा कर लिया और फिर उसे दिल्ली लाकर कोठे पर बेच दिया।

दिल्ली पुलिस ने लड़की को कोठे से मुक्त कराकर और मामले को गंभीरता से लेते हुए तृणमूल कांग्रेस के बेटे के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर लिया है। अभी तक पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार भी कर चुकी है। (एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें