जेल में छापेमारी, मोबाइल और ब्लेड जब्त

शनिवार, 16 फ़रवरी 2013 (19:08 IST)
FILE
किशनगंज। बिहार के किशनगंज जिले में मंडल कारागार से फोन कर एक कैदी द्वारा चिकित्सक को जान से मारने की धमकी के बाद जिला प्रशासन ने सुबह छापेमारी कर कई प्रतिबंधित वस्तुएं बरामद कीं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिलाधिकारी आदित्य कुमार दास और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में मंडल कारागार में कैदियों के वार्ड में की गई छापेमारी में एक मोबाइल फोन, गांजा, कैंची, ब्लेड, सिगरेट और 600 रुपए नकद आदि बरामद किए गए।

उन्होंने कहा कि बीते दिनों जेल के भीतर से एक कैदी द्वारा एक चिकित्सक को जान से मारने की धमकी दी गई थी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस घटना के बाद जेल में छापेमारी की गई। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें