ठाकरे-भुजबल की रात्रिभोज पर मुलाकात

अपने पहले राजनीतिक गुरु शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के खिलाफ 11 साल पुराना मानहानि का मामला वापस लेने के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल आज रात्रिभोज पर ठाकरे से मिले।

पूर्व शिवसैनिक तथा इस समय राकांपा से जुड़े भुजबल तथा उनके परिवार के सदस्यों ने ठाकरे के बांद्रा स्थित आवास जाकर मुलाकात की और रात का भोजन किया।

राकांपा नेता भुजबल ने हालाँकि इस मुलाकात को यह कहते हुए राजनीति से जोड़कर नहीं देखने का आग्रह किया कि वे 82 वर्षीय ठाकरे के स्वास्थ्य का हाल लेने के लिए उनके पास गए थे। भुजबल ने मुलाकात के दौरान ठाकरे को एक कीमती घड़ी और मेवा भेंट किया।

भुजबल ने जब पिछले साल अक्टूबर में ठाकरे के खिलाफ मानहानि का मामला वापस लिया था तब अटकलें लगाई जाने लगी थीं कि वे शिवसेना प्रमुख के नजदीक आ सकते हैं। हालाँकि बाद में ठाकरे ने भुजबल से राकांपा में खुशी से रहने के लिए कहा था।

राकांपा नेता ने ठाकरे के खिलाफ मानहानि का मुकदमा वापस लेने के कारण स्पष्ट करते हुए कहा कि शिवसेना के नेताओं ने उन्हें पत्र लिखकर उनसे ठाकरे के खराब स्वास्थ्य का खयाल करने की गुजारिश की थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें