डेढ़ करोड़ से अधिक की विदेशी मुद्राएं और सोना जब्त

सोमवार, 7 अप्रैल 2014 (19:23 IST)
FILE
भोपाल। आयकर विभाग की ‘एयर इंटेलीजेंस यूनिट’ ने रविवार को यहां राजा भोज अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर कोरियर के जरिए दिल्ली से भोपाल भेजी गई डेढ़ करोड़ रुपए मूल्य की विदेशी मुद्राएं जब्त की हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार ये विदेशी मुद्राएं कोरियर के जरिए दिल्ली से भोपाल भेजी गई थीं। इसके अलावा टीम ने 800 ग्राम सोना भी बरामद किया है। आयकर विभाग से संबंधित कोरियर एजेंसी द्वारा भेजी गई विदेशी मुद्राओं की जांच-पड़ताल कर रहा है।

आयकर विभाग की ‘एयर इंटेलीजेंस यूनिट’ ने भोपाल के राजा भोज विमानतल पर ‘एयर कार्गो’ से दो अलग-अलग मामलों में रविवार को विदेशी मुद्रा तथा सोना एवं सोने के आभूषण बरामद किए हैं। यह सोना एवं सोने के आभूषणों को बेंगलूर से दिल्ली के रास्ते भोपाल लाया जा रहा था।

विभागीय टीम इस जांच में जुटी है कि कहीं इसका परिवहन बिना कर चुकाए तो नहीं किया जा रहा था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें