धमाकों में इंजीनियर तौफीक का भी हाथ

शनिवार, 16 अगस्त 2008 (23:19 IST)
गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद में पिछले महीने हुए सिलसिलेवार धमाकों में शामिल सरगनाओं में मुंबई के एक कम्प्यूटर इंजीनियर तौफीक का भी नाम लिया है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) आशीष भाटिया ने कहा विप्रो का एक कर्मचारी है, जो 60 हजार रुपए से अधिक वेतन पाता है। ऐसा समझा जा रहा है कि धमाकों के पीछे मुफ्ती अबु बशीर के साथ वह भी मुख्य सरगना है। उसकी गिरफ्तारी होनी अभी बाकी है।

अपराध शाखा के सूत्रों ने बताया ऐसा समझा जा रहा है कि अमेरिकी नागरिक केन हेवुड के आईपी एड्रेस से ई-मेल भेजने में वह शामिल था। विस्फोटों से पहले करीब दो महीने तक तौफीक शहर के वातवा इलाके में बशीर के साथ रहा। पुलिस ने उस मकान के मालिक से पूछताछ की है, जिसके यहाँ ये दोनों रहते थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें