नकाब हटाने से इंकार पर भड़का विवाद

सोमवार, 7 नवंबर 2011 (14:41 IST)
मध्यप्रदेश राज्य ओपन के साथ मदरसा बोर्ड की रवि‍वार को यहां चल रही परीक्षा में सुल्तानिया हायर सेकेण्डरी स्कूल में स्थापित केन्द्र में प्रभारी द्वारा एक छात्रा से बुर्का हटाकर उपस्थिति पत्रक में लगे चित्र से चेहरा मिलाने का आग्रह करने पर विवाद खड़ा हो गया।

केन्द्र प्रभारी वृंदा गोयल ने मदरसा बोर्ड की परीक्षा दे रही एक छात्रा से जब परदा हटाने और उपस्थिति पत्रक से चेहरा मिलाने को कहा, तो उसने इससे इंकार कर दिया। उसका कहना था कि नकाब हटाने की इजाजत वह नहीं दे सकती। नकाब हटाने का वहां मौजूद मुस्लिम छात्रों ने कड़ा विरोध किया।

वृंदा ने इसकी जानकारी राज्य ओपन स्कूल संचालक अनिल सिंह गौर को दी। उन्होंने कहा कि उपस्थिति पत्रक से चेहरा मिलाए बिना छात्रा को परीक्षा देने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। इस पर वृंदा ने छात्रा को समझाया,

वेबदुनिया पर पढ़ें