नहर के जीर्णोद्धार पर 300 करोड़ व्यय होंगे

शनिवार, 2 जून 2007 (19:05 IST)
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बताया कि राजीव गाँधी लिफ्ट नहर के जीर्णोद्धार पर 300 करोड़ रुपए व्यय किए जाएँगे।

इस साल नहर जीर्णोद्धार के लिए 50 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

मुख्यमंत्री ने सोमवार को जैसलमेर जिले के रामगढ़ क्षेत्र में नहरी क्षेत्रों का जायजा लेने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नहर के अंदर उगी घास व अन्य रुकावटों को हटाने के साथ नहर के जीर्णोद्धार पर यह राशि व्यय की जाएगी।

इसके लिए पूर्व में 16 मशीनें काम कर कर रही हैं और 20 और मशीनें खरीदी जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि नहर पर बंपर फसल हुई है जो पिछले सालों में कभी नहीं हुई। हनुमानगढ़ एवं झालावाड़ को तो भारत सरकार द्वारा प्रमाण-पत्र तक दिया गया जो बिना पानी के संभव नहीं था।

उन्होंने बताया कि किसानों के दु:ख-दर्द निवारण के हरसंभव प्रयासों का ही परिणाम है कि साढ़े ग्यारह प्रतिशत ब्याज कम करने से बहुत लाभ हुआ। बिजली के विस्तार पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कई गाँवों तक बिजली पहुँच चुकी है।

उन्होंने जैसलमेर क्षेत्र में सड़कों के उल्लेखनीय कार्यों की चर्चा करते हुए बताया कि 84 गाँवों में 490 किलोमीटर सड़कें बनवाने पर 56 करोड़ रुपए व्यय किए गए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यहाँ के हर कष्टों का निवारण करने के लिए कृत संकल्प है।

वेबदुनिया पर पढ़ें