नहर में दरार पड़ने से पानी फैला

गुरुवार, 8 नवंबर 2007 (15:21 IST)
पंजाब में भटिंडा के निकट सरहिंद नहर में गुरुवार को दरार आने से शहर के बाहरी हिस्सों में पानी फैलने के बाद सेना को बुला लिया गया।

उपायुक्त राहुल तिवारी ने यहाँ बताया कि नहर में लगभग 20 फुट तक लम्बी दरार पड़ी है जिसके कारण गत्ता फैक्ट्री, पारस नगर, प्रीत नगर और हंसराज नगर क्षेत्र के लगभग 400 घरों में पानी घुस गया है। कई मकानों की दीवार गिरने की सूचना है। इन क्षेत्रों में दो से तीन फुट ऊँचा पानी फैल गया है।

जिला प्रशासन ने सिंचाँई विभाग और अन्य अधिकारियों के सहयोग से अनेक परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचा दिया है।

इस बीच नहर की दरार को पाटने का काम भी युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है और उम्मीद है कि शाम तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। सिचाँई विभाग के अधिकारियों ने भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड से नहर में पानी के प्रवाह को तुरंत रोकने का अनुरोध किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें