निदा फाजली के खिलाफ मानहानि का दावा

बुधवार, 7 मई 2008 (18:03 IST)
जाने-माने फिल्म निर्देशक कमाल अमरोही की पुत्री ने गीतकार निदा फाजली के खिलाफ एक उर्दू अखबार में एक माह पूर्व लिखे लेख को लेकर मानहानी का दावा किया है।

अमरोही की पुत्री रुखसार के दावे के मुताबिक फाजली ने अपने लेख में अमरोही को व्यभिचारी, स्वार्थी और उपकार न मानने वाला व्यक्ति बताया था।

उनके वकील रिजवान सिद्दीकी ने बताया कि रुखसार का मानना है कि यह सरासर गलत और अपमानजक है और इसलिए दावा किया जा रहा है। सिद्दीकी ने कहा कि वे फाजली के लिखे गए अन्य लेखों को देखेंगे कि कहीं वे भी अपमानजनक तो नहीं हैं।

अमरोही ने 'महल' और 'पाकीजा' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। उन्होंने 'रजिया सुल्तान', 'इस रात की सुबह नहीं', 'सुर यात्रा' और 'सरफरोश' जैसी फिल्मों के लिए गीत भी लिखे हैं।

सिद्दीकी ने कहा कि फाजली के लेख में यह लिखा है कि अमरोही को मौका देने वाले व्यक्ति शोहराब मोदी के साथ उन्होंने खराब व्यवहार किया। लेख में अमरोही को पूरी तरह से आत्मकेंद्रित व्यक्ति बताया गया है।

उन्होंने सवाल उठाया कि फाजली को अमरोही के खिलाफ इस तरह के लेख लिखने की इजाजत किसने दी है? जून में मामले की सुनवाई की उम्मीद है।

वेबदुनिया पर पढ़ें