नोएडा में बाढ़ की आशंका

शनिवार, 2 जून 2007 (17:16 IST)
उत्तरप्रदेश में गौतमबुद्वनगर जिले के सिंचाई विभाग ने बालू माफियाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर जिला प्रशासन से शिकायत की है कि यमुना नदी के इस क्षेत्र में चल रहे स्टोन क्रेशर और बालू की खुदाई से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बाढ़ का खतरा हो गया है।

विभाग ने आरोप लगाया है कि इस क्षेत्र में बदरपुर में बालू माफिया सक्रिय है और अवैध रूप से यहाँ स्टोन क्रेशर चला रहे है और बालू की खुदाई कर रहे हैं।

ओखला बैराज स्थित सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता राजीव यादव ने जिलाधिकारी अजय चौहान को लिखे गए अपने पत्र में कहा है कि यमुना किनारे के इस क्षेत्र में प्रशासन और पुलिस की मिली भगत से सैकड़ों स्टोन क्रेशर चल रहे है और दर्जनों बालू माफिया यमुना किनारे से अवैध रूप से बालू का खनन कर रहे है। इस बारे में सिंचाई विभाग द्वारा कई बार रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

यादव ने अपने पत्र में कहा है कि क्षेत्र में पत्थर की पिसाई के चलते नदी का किनारा भरता जा रहा है जिसकी वजह से बरसात में नदी की धारा बदलने की प्रबल संभावना है।

किनारे के कटान के लिए बनाए गए ठोकर पर भी स्टोन क्रेशर माफियाओं ने कब्जा कर लिया है। इसके साथ ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा को बाढ़ से बचाने के लिए बनाए गए रिंग बाँध पर भारी वाहनों के आवा जाही से बाँध टूटने का डर है।

स्टोन क्रेशरों पर पत्थर लेकर रोजाना सैकड़ों भारी वाहन रिंग बाँध से गुजरते है। अधिशासी अभियंता द्वारा लिखे गए इस पत्र के बावजूद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन हरकत में नहीं आई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें