बजरंग दल वरुण गाँधी के साथ

बुधवार, 18 मार्च 2009 (20:41 IST)
भाजपा के पीलीभीत लोकसभा सीट से प्रत्याशी वरुण गाँधी के समर्थन में शिवसेना के बाद बजरंग दल भी आ गया है और संगठन का कहना है कि गाँधी ने ऐसा कुछ भी नहीं कहा जिसके लिए वे माफी माँगें।

बजरंगदल के राष्ट्रीय संयोजक प्रकाश शर्मा ने बुधवार को कहा कि वरुण गाँधी ने किसी भी धर्म विशेष को निशाना बनाकर कुछ भी नहीं कहा, जिसके लिए वे शर्मिंदा हों या माफी माँगें।

उन्होंने मीडिया को ही निशाना बनाते हुए कहा कि मीडिया बेवजह गाँधी के बयान को बढ़ा -चढ़ाकर पेश कर रहा है। उन्होंने कहा कि बजरंग दल का एक-एक कार्यकर्ता गाँधी के साथ खड़ा है और वे अपने को कतई अकेला न समझें।

शर्मा ने भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे ज्यादा सेक्युलर बनने की कोशिश न करें वरना आगामी लोकसभा चुनावों में जनता उन्हें मजा चखा देगी।

गौरतलब है कि भाजपा नेता हुसैन ने वरुण गाँधी के पीलीभीत में दिए गए कथित भड़काऊ भाषण पर अपना विरोध दर्ज कराया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें