हिन्दुओं के तीर्थ बद्रीनाथ धाम के मार्ग में जगह-जगह मलबे के चलते चमोली जिला प्रशासन ने हजारों तीर्थयात्रियों को हिदायत दी है कि वे जहां भी रोके गए हैं, वहीं के नगरों में फिलहाल रुके रहें।
चमोली की पुलिस अधीक्षक पी. रेणुकादेवी ने बताया कि यात्रियों को असुविधा न हो। इसके लिए उन्हें यात्रा मार्ग के नगरों में ही ठहरने का अनुरोध किया है।
बद्रीनाथ मार्ग पर चमोली, बिरही, पाताल गंगा, पगलानाला तथा अन्य कुछ स्थानों पर वर्षा के चलते भूस्खलन होने से सड़क पर भारी मलबा आ गया है, जिससे मार्ग को बंद करना पड़ा।
उन्होंने बताया कि मोटर मार्ग आज या शनिवार तक खुलने की संभावना है, तब तक के लिए यात्रियों से अनुरोध है कि उन्हें जिस स्थान पर रोका गया है। वहीं रुके रहें।
मार्ग पर मलबा साफ किए जाने के बाद ही मोटर वाहनों को आवागमन की अनुमति दी जाएगी। भूस्खलन के चलते बद्रीनाथ मार्ग पर कल से ही हजारों की संख्या में वाहन तथा तीर्थयात्री फंसे पड़े हैं। (भाषा)