बारूदी सुरंग विस्फोट, पुलिसकर्मी घायल

सोमवार, 30 नवंबर 2009 (18:33 IST)
झारखंड बंद के दूसरे दिन माओवादियों द्वारा चतरा में किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में सोमवार को तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि बाल्डीह में गश्त कर रहे पुलिस वाहन के एक बारूदी सुरंग के उपर से गुजरने के कारण तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।

जिला पुलिस अधीक्षक जतिन नारवाल ने कहा कि एक अन्य घटना में हथियारबंद नक्सलियों ने कल रात चतरा के वशिष्ठनगर इलाके के जोहरी गाँव में राजद के प्रखंड अध्यक्ष चंद्रिका यादव का घर घेर लिया और घर के सदस्यों को घर खाली करने को कहा।

उन्होंने कहा कि माओवादियों ने घर के प्रत्येक कमरे में डायनामाइट लगाकर उसे उड़ा दिया ।

माओवादी चुनावों में भाग नहीं लेने की चेतावनी वाले पर्चे भी छोड़ गए।

खुंटी के जिला पुलिस अधीक्षक ए वी मिंज ने कहा कि माओवादियों के एक अन्य समूह ने खुंटी जिले के साउदे गाँव में कल रात एक स्कूल को बम से उड़ा दिया।

देर रात उन्होंने पलामू जिले के खड़गपुर और भाववार गाँवों में दो स्कूलों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

माओवादियों ने एक हफ्ते के अंदर जिले में सात स्कूलों को विस्फोट से उड़ा दिया है। इसके अलावा शनिवार की रात उन्होंने एक पंचायत भवन को भी उड़ा दिया था।

गहन गश्त के दौरान सुरक्षा बलों ने कल दो लैंडमाइन जब्त किए। प्रत्येक का वजन 20 किलो था । इन्हें पलामू के मेदिनीनगर-पांक रोड पर लगाया गया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें