बेटे के अपराध के लिए पिता को मिले सजा- रमन सिंह

सोमवार, 16 जुलाई 2012 (10:06 IST)
FILE
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने एक बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है। बयान में उन्‍होंने कहा है कि बेटे के अपराध के लिए पिता को सजा मिलनी चाहिए

रमन सिंह का कहना था कि अपराधी बेटा नहीं होता, बाप होता है। अगर बेटा गलती करता है तो बेटे की नहीं बाप की ठुकाई करनी चाहिए, क्योंकि गुण तो अपने बाप से लेता है बेटा। चोरी कर रहा है, डकैती कर रहा है, बलात्कार कर रहा है तो बेटे का बिलकुल दोष नहीं। जैसा हमारा खून है, जैसा हमारा डीएनए है वैसा हमारा बेटा है।

रमन सिंह के मुताबिक बेटे में पिता का डीएनए होता है। उन्‍होंने कहा है कि विज्ञान कई हजार ऐश्वर्या और अभिषेक पैदा कर सकते हैं। वो दिन दूर नहीं जब जितनी ऐश्वर्या चाहिए उतनी मिल जाएंगी और एक स्टेम सेल से लाखों अभिषेक बन जाएंगे। (एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें