भारत में लिट्टे गतिविधियों को इजाजत नहीं-एंटनी

सोमवार, 4 जून 2007 (12:21 IST)
श्रीलंका में हाल में हुए लिट्टे के हवाई हमलों की पृष्ठभूमि में रक्षामंत्री एके एंटनी ने कहा कि विद्रोही संगठन को तमिलनाडु समेत देश के किसी भी हिस्से में अपनी गतिविधियों को संचालित करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

एंटनी ने कहा कि तमिलनाडु के अलावा केरल के तटीय इलाकों में निगरानी और सुरक्षा में इजाफा कर दिया गया है।

रक्षामंत्री ने कहा हम लिट्टे को तमिलनाडु में गतिविधियाँ संचालित करने की इजाजत नहीं देंगे। किसी भी आतंकवादी संगठन को भारत की जमीन इस्तेमाल करने की मंजूरी नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि लिट्टे के हवाई हमलों के मद्देनजर भारत श्रीलंका की स्थिति पर करीबी निगाह रखे हुए है।

एंटनी ने कोल्लम में कहा कि तटीय क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है जिसमें नौसेना तटरक्षक और राज्य सरकार शामिल है। उन्होंने कहा हम तटीय सुरक्षा को काफी प्राथमिकता दे रहे हैं। यह नौसेना तटरक्षक बल और संबंधित प्रदेशों की तटीय पुलिस की मदद से तीन स्तरों पर किया जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें