मुगल बादशाह के वंशजों का आशियाना झुग्गी-झोपड़ी...

शुक्रवार, 20 सितम्बर 2013 (17:44 IST)
FC
PR
कोलकाता। कभी मुगल बादशाह अपनी शान और शौकत के कारण जाने जाते थे।

बड़े-बड़े महल मुगल बादशाह के आशियाने हुआ करते थे, लेकिन मुगल बादशाह के वंशज आज झुग्गी-झोपड़ियों में रहने को मजबूर हैं।

उनके वशंजों को छोटी-छोटी जरूरतों को पूरी करने के लिए मश्क्कत करना पड़ रही है। नाममात्र की मिल रही शाही पेंशन उनकी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरी करने में नाकाम है। डेली मेल में छपी एक खबर के मुताबिक भारत के आखिरी मुगल शासक बहादुरशाह जफर की पौत्रवधू 60 वर्ष की सुल्ताना बेगम के यहीं हाल हैं।
(Photo courtesy : bharatdiscovery.org)

आगे पढ़ें, मुगल बादशाह की गरीब पौत्रवधू...


FC
PR
1980 में सुल्ताना के पति राजकुमार मिर्जा बख्त की मौत के बाद वे गरीबों में जिंदगी ‍जी रही है।

वे हावड़ा की एक झुग्गी-झोपड़ी में रहती हैं। इतना ही नहीं उन्हें पड़ोसियों के साथ ‍किचन बांटना पड़ता है। सरकारी नल से पानी भरना पड़ता है।

सुल्ताना को शाही खानदान की होने से 6000 रुपए की पेंशन मिलती है। एक बेटी है मधु बेगम, जिसकी शादी नहीं हुई। सुल्ताना के मुताबिक मेरी दो और बेटियां है और उनके पति बेहद गरीब हैं। हम जिंदा हैं, लेकिन कैसे, यह सिर्फ ऊपर वाला ही जानता है।
(Photo courtesy : dailymail.co.uk)
(एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें