Karnataka : 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित, 66 फीसदी से ज्‍यादा विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण, इस साल भी छात्राओं ने बाजी मारी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 3 मई 2025 (01:14 IST)
Karnataka SSLC Result : कर्नाटक स्कूल परीक्षा एवं मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) द्वारा शुक्रवार को घोषित 10वीं कक्षा के परिणाम में इस वर्ष 22 विद्यार्थियों ने 625 में से 625 अंक प्राप्त किए जबकि 66.14 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। केएसईएबी के अनुसार, इस वर्ष भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया और परीक्षा में 74 प्रतिशत छात्राएं जबकि 58.07 प्रतिशत लड़के उत्तीर्ण हुए। पिछली बार अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों और पत्राचार के विद्यार्थियों सहित कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 62.34 है, जबकि पिछले वर्ष यह 53 प्रतिशत था।
 
कर्नाटक बोर्ड की 10वीं परीक्षा 21 मार्च से चार अप्रैल तक राज्यभर में 2,818 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी और इस साल 8,42,173 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 5,24,984 उत्तीर्ण होने में सफल रहे। केएसईएबी के अनुसार, इस वर्ष भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया और परीक्षा में 74 प्रतिशत छात्राएं जबकि 58.07 प्रतिशत लड़के उत्तीर्ण हुए।
ALSO READ: WBBSE Exam Result : बंगाल में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 86 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी पास हुए
शहरी विद्यालयों में उत्तीर्ण प्रतिशत 67.05 रहा, जबकि ग्रामीण विद्यालयों में 65.47 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। सरकारी विद्यालयों में उत्तीर्ण प्रतिशत 62.7, सहायता प्राप्त विद्यालयों में 58.97 प्रतिशत और गैर-सहायता प्राप्त विद्यालयों में 75.59 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।
ALSO READ: CISCE 10वीं और 12वीं बोर्ड नतीजे घोषित, दोनों ही परीक्षाओं में लड़कियां आगे
दक्षिण कन्नड़ जिले में सबसे अधिक 91.12 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जबकि उडुपी में 89.96 प्रतिशत और उत्तर कन्नड़ जिले ने 83.19 प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की। कलबुर्गी (42.43 प्रतिशत), विजयपुरा (49.58 प्रतिशत) और यादगीर (51.6 प्रतिशत) जिले में सबसे कम विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी