मोदी ने साधा केन्द्र सरकार पर निशाना

सोमवार, 31 मई 2010 (20:53 IST)
FILE
सुरक्षा मुद्दे पर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र केवल बैठकें करने और झूठे वादे करने में लगा है जबकि आम आदमी नक्सल और आतंकी हमलों में मारे जा रहे हैं।

रविवार रात सूरत के नानी करोल गाँव में एक समारोह में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में विफल रही है। दिन रात हम नक्सली हमलों को देख रहे हैं और हर रोज सैकड़ों लोग मारे जा रहे हैं और सरकार केवल बैठकें करने और झूठे वादों में लगी है।

मोदी ने कहा कि क्या आम आदमी को सुरक्षा नहीं चाहिए? क्या आम आदमी को शांतिपूर्ण जीवन पसंद नहीं? क्या आम आदमी को विकास का लाभ नहीं मिलना चाहिए? नहीं, उनके (केंद्र सरकार) पास केवल राजनीति के गंदे खेल के लिए वक्त है।

मुख्यमंत्री का यह बयान पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर जिले में पिछले शुक्रवार को हुए ट्रेन हादसे की पृष्ठभूमि में आया है, जिसमें 140 लोगों से अधिक लोगों की मौत हो गई। इस घटना के पीछे नक्सलियों के हाथ होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें