यासीन मलिक और चार अन्य गिरफ्तार

रविवार, 30 जून 2013 (21:44 IST)
FILE
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सम्बल क्षेत्र में कथित रूप से सेना की गोलीबारी में दो युवकों के मारे जाने के बाद वहां जा रहे जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के अध्यक्ष मोहम्मद यासीन मलिक और इस अलगाववादी धड़े के चार अन्य नेताओं को रविवार को एहतियातन हिरासत में ले लिया गया।

जेकेएलएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि मलिक के साथ शौकत अहमद बख्शी, बशीर अहमद कश्मीरी, शाहिद मकाया और जावेद मीर अहमद को संबल में हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने कहा कि रविवार को सुबह गोलीबारी की घटना में मारे गए दोनों युवकों के परिजनों से शोक व्यक्त करने के लिए मलिक संबल के मकरुंदल गांव जा रहे थे।

इन हत्याओं के विरोध में जेकेएलएफ ने शनिवार को पूरे कश्मीर में बंद का आह्वान किया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें