रामलिंगा राजू हेपेटाइटिस से पीड़ित

मंगलवार, 8 सितम्बर 2009 (17:31 IST)
सीने में दर्द की शिकायत के बाद निजाम इंस्टीट्‍यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (निम्स) में भर्ती कराए गए सत्यम कंप्यूटर्स के पूर्व प्रमुख बी. रामलिंगा राजू हेपेटाइटिस से भी पीड़ित हैं।

डॉक्टरों ने कहा कि राजू को गंभीर एचसीवी हेपेटाइटिस है। राजू को 31 अगस्त को चंचलगुडा जेल से जाँच के लिए निम्स अस्पताल लाया गया था।

निम्स अस्पताल के उदर रोग उपचार विभाग के एक डॉक्टर ने बताया कि राजू की जाँच करने वाले डॉक्टरों ने उन्हें अधिकतम 72 सप्ताह की अवधि तक उपचार कराने की सलाह दी है।

दो महीने पूर्व राजू की जाँच करने वाले उस्मानिया मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने भी उन्हें विशेषज्ञ के मार्गदर्शन के उपचार की सलाह दी थी।

निम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एन. सत्यनारायण ने बताया कि सीने में दर्द की शिकायत के बाद राजू को सोमवार को भर्ती किया गया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें