लालू की सुरक्षा में हो सकती है कटोती

सोमवार, 30 सितम्बर 2013 (22:44 IST)
FILE
नई दिल्ली। चारा घोटाले के मामले में रांची की एक अदालत द्वारा आज दोषी ठहराए जाने के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव एनएसजी ब्लैक कैट कमांडो की जेड प्लस सुरक्षा घेरे को गंवा सकते हैं

सूत्रों ने कहा कि कमांडों को हटाने का फैसला जल्दी लिया जा सकता है क्योंकि लोकसभा सदस्य लालू को दोषी करार दिए जाने और उनकी गतिविधियां सीमित हो जाने के मद्देनजर उन पर खतरे की आशंका कम हो जाएगी।

सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय इस संबंध में जल्दी निर्णय ले सकता है। लालू जब भी देश के किसी हिस्से में यात्रा करते हैं तो एक बार में उनके साथ 30 कमांडो का दस्ता साथ होता है।

कुछ साल पहले खतरे की आशंका का विश्लेषण करने के बाद पूर्व रेलमंत्री लालू को एनएसजी का सुरक्षा घेरा मुहैया कराया गया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें