लोकायुक्त के निशाने पर उपमुख्यमंत्री ईश्वरप्पा

सोमवार, 24 दिसंबर 2012 (15:39 IST)
कर्नाटक में लोकायुक्त अधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री और भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख केएस ईश्वरप्पा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में उनके खिलाफ दायर एफआईआर के संबंध में बेंगलुरू और शिमोगा में उनके आवास की छानबीन की।

लोकायुक्त सूत्रों के मुताबिक दल ने दो संस्थानों और एक पर्यटक कंपनी सहित शिमोगा में 6 अन्य कार्यालय और कारोबारी परिसरों की तलाशी ली। माना जाता है कि ईश्वरप्पा इन कंपनियों के मालिक हैं।

जगदीश शेट्टार सरकार में ईश्वरप्पा के पास राजस्व, ग्रामीण विकास और पंचायत राज का प्रभार है। उनके खिलाफ जांच को भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। पार्टी के कुछ मंत्री और नेता पहले से ही कई आरोपों का सामना कर रहे हैं।

तलाशी पर ईश्वरप्पा ने कहा कि मैं इसका स्वागत करता हूं। मैं इसे सचाई सामने आने के अवसर के तौर पर देखता हूं। बाहर निकलने (जांच से बेदाग होने को लेकर) के बारे में मैं आश्वस्त हूं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें