श्रीनगर में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज, 6 घायल

बुधवार, 1 जुलाई 2009 (21:15 IST)
जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के निकट मैसुमा में शोपियाँ बलात्कार और हत्या की घटना, बारामूला गोलीबारी अन्य मानवाधिकारों के उल्लंघन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने बुधवार को आँसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया

मैसुमा में सैकड़ों युवकों ने सड़कों पर उतरकर सरकार विरोधी नारे लगाए। प्रदर्शनकारी जब ऐतिहासिक लाल चौक की तरफ बढ़ रहे थे तो सुरक्षा बलों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस दौरान सुरक्षा बलों के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प हो गई।

पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने लाठीचार्ज किया और इसके बाद आँसू गैस के गोले छोड़े। पथराव में करीब छह लोग घायल हो गए।

इस बीच बारामूला से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पट्टन में श्रीनगर-मुजफ्फराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज उग्र भीड़ ने सेना की एक एम्बुलेंस में आग लगा दी।

वेबदुनिया पर पढ़ें