संत रामानंद का अंतिम संस्कार

गुरुवार, 4 जून 2009 (21:07 IST)
डेरा सचखंड के नेता संत रामानंद का गुरुवार को यहाँ सम्प्रदाय के मुख्यालय में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। संत की हाल में वियना में हत्या के बाद पंजाब में बड़े पैमाने पर हिंसा भड़क उठी थी।

इससे पहले हेलिकॉप्टर से संत का पार्थिव शरीर यहाँ लाने के बाद उसे जनता के आखिरी दर्शन के लिए सतसंग भवन में रखा गया। भारी संख्या में उनके अनुयायियों ने उन्हें अंतिम विदाई दी।

जालंधर से करीब 15 किलोमीटर दूर इस इलाके में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। किसी अप्रिय घटना को टालने के लिए बल्लान को जाने वाले हर रास्ते पर पुलिस तैनात थी।

सूत्रों ने बताया कि डेरा सचखंड के उपप्रमुख रामानंद का पार्थिव शरीर वियना से एक विशेष विमान से आज तड़के नई दिल्ली लाया गया, जिसे लेने केन्द्रीय मंत्री अंबिका सोनी, कुमारी शैलजा और परणीत कौर, पंजाब के मंत्री बिक्रमजीतसिंह मजीठा और राज्यसभा के सांसद नरेश गुजराल हवाई अड्डा पहुँचे।

वेबदुनिया पर पढ़ें