सरबजीत की रिहाई की दोबारा अपील

बुधवार, 4 जुलाई 2007 (10:24 IST)
सरबजीतसिंह की बहन दलबीर कौर ने पाकिस्तान की जेल में बंद अपने भाई की रिहाई की राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और केंद्र सरकार से एक बार फिर अपील की है।

उल्लेखनीय है कि लाहौर और मुल्तान में 1990 में हुए बम विस्फोटों में कथित संलिप्तता को लेकर सरबजीत पाकिस्तान की जेल में बंद है और वहाँ की अदालत ने उसे मौत की सजा सुना रखी है।

उन्होंने सोमवार को यहाँ कहा कि सरबजीत 28 अगस्त 1990 में शराब के नशे में भूल से सीमा पार कर पाकिस्तान चला गया और वह लाहौर के कसूर जिले में पहुँच गया।

दलबीर कौर ने दावा किया कि पाकिस्तान में मई 1990 में बम विस्फोट हुए थे और विस्फोट के वक्त सरबजीत वहाँ था भी नहीं। सरबजीत को अगस्त में तब गिरफ्तार किया गया जब वह धोखे से पाकिस्तान चला गया।

उन्होंने कहा कि बम विस्फोटों में सरबजीत के संलिप्त नहीं होने की उनकी दलीलें पाकिस्तान सरकार और वहाँ की अदालत दोनों में से किसी ने भी नहीं सुनीं और वहाँ की सुप्रीम कोर्ट ने सरबजीत को दी गई फाँसी की सजा को बरकरार रखा। कौने कहा कि हम उसकी रिहाई के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन सभी प्रयास व्यर्थ जा रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें