सिख प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन रोकी

शुक्रवार, 6 नवंबर 2009 (12:51 IST)
सिखों के खिलाफ 1984 के दंगों में केंद्र की कथित निष्क्रियता के विरोध में समुदाय के 200 से अधिक कार्यकर्ताओं ने लुधियाना-दिल्ली खंड के अंतर्गत रेल पटरियों को जाम कर दिया।

WD
दंगा पीड़ित एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरजीतसिंह के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने यहाँ रेल पटरियों को जाम कर दिया और सरकार के खिलाफ नारे लगाए।

इसके परिणामस्वरूप सुबह सात बजे नई दिल्ली के लिए रवाना होने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को रेल अधिकारियों ने स्टेशन पर ही रोक लिया।

रेलवे सूत्रों ने बताया कि बाद में इस ट्रेन को धुरी होकर राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना किया गया।

सिख समूह दंगा पीड़ितों को न्याय दिलाने तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की माँग को लेकर पंजाब में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। गत तीन नवम्बर को सिख समूहों ने पंजाब बंद का आह्वान किया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें