मध्यप्रदेश के सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के दौरान यहां शनिवार को दो स्कूली छात्राएं बेहोश हो गईं।
सूर्य नमस्कार का आयोजन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा चिमनबाग खेल मैदान पर किया गया था। जहां मल्हार आश्रम की नवमी और दसवीं की छात्राएं बेहोश हो गईं। दोनों छात्राओं को चिकित्सालय भेज गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।
सूर्य नमस्कार का आयोजन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किया गया था। सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होना था, लेकिन बच्चो को सुबह 9 बजे से ही बुला लिया गया था। विभाग ने इनके लिए न भोजन की व्यवस्था की और न ही पानी की। मैदान पर करीब 600 स्कूली बच्चे सूर्य नमस्कार में शामिल हुए, लेकिन चिकित्सा व्यवस्था भी नहीं थी।
दो छात्राओं के बेहोश होने पर जिला शिक्षा अधिकारी संजय गोयल ने कहा की धूप की वजह से छात्राएं बेहोश हो गई थीं। संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग एसबी सिंह ने भी कहा कि इस मामले में जांच की जरूरत नहीं हैं। बेहोश हुई छात्राओं को जूस पिला दिया गया हैं और मेडिकल चेकअप के बाद घर भेज दिया गया हैं। (वार्ता)