सोनिया ने साधा मनसे पर निशाना

मंगलवार, 30 जून 2009 (19:30 IST)
केंद्र में सत्तारूढ़ संप्रग की अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने मंगलवार को प्रवासियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पर परोक्ष रूप से निशाना साधा। उन्होंने कहा सरकार उन श्रमिकों को पूरी सुरक्षा प्रदान करेगी, जो देश के अन्य हिस्सों से काम करने के लिए महाराष्ट्र आए हैं।

श्रीमती गाँधी राज्य सरकार द्वारा निर्मित 200 बिस्तरों वाले अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि जब तीन साल पहले उन्होंने मालेगाँव की यात्रा की थी तो उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख से एक अस्पताल बनाने को कहा था और उन्हें इस बात पर संतोष है कि वादे को पूरा किया गया।

सोनिया ने अल्पसंख्यकों और समाज के कमजोर तबकों के लिए राज्य सरकार की आवासीय योजना की भी सराहना की। इसका उद्देश्य उन्हें वहनीय आवास सुविधा मुहैया कराना है।

इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलामनबी आजाद, मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण और उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल भी मौजूद थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें