36 साड़ियों की डिजाइनिंग का नया रिकॉर्ड

लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराने की मंशा से शहर के एक टेक्सटाइल डिजाइनर ने कंप्यूटर पर 61 घंटे लगातार मेहनत कर 36 साड़ियों की डिजाइनिंग का नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

मौके पर उपस्थित लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के सहायक संपादक वीवीआर मूर्ति ने बताया कि इस बारे में विस्तृत जानकारी लिम्का बुक को भेजा जाएगा।

के. जे. महेश नामक इस टेक्सटाइल डिजाइनर ने अपना काम गत 28 जनवरी को सुबह छह बजकर एक मिनट पर शुरू किया था और उसने इसे पूरा कल शाम सात बजे के करीब किया। उसने कुल 61 घंटे काम किया।

महेश कुमार ने इन 36 साड़ियों में 'रिपब्लिक इंडिया' के तर्ज पर राष्ट्रीय नेताओं भारत का नक्शा और 24 हाथियों को दर्शाया है। उसने साड़ियों पर अक्षरधाम की तस्वीर भी बनाई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें