56 वर्ष के हुए कमल हसन

रविवार, 7 नवंबर 2010 (16:03 IST)
पिछले वर्ष सिनेमा जगत में पाँच दशक पूरा करने वाले राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता तमिल सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता कमल हसन ने आज अपना 56वाँ जन्मदिन मनाया।

कमल हसन को वर्ष 1982 में पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ‘मूनद्रम पिरई’ फिल्म में भूमिका के लिए दिया गया था।

अभिनेता के परिवार के नजदीकी सूत्रों के मुताबिक, आज अपने जन्मदिन के मौके पर कमल हसन ने छात्रों को लैपटॉप, ऑटोरिक्शा चालकों को यूनीफार्म और गरीबों को सिलाई मशीन सहित अनेक सामान बाँटे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर कमल हसन अपने प्रशंसक क्लब के जिला शाखा के को एक पुरस्कार देंगे।

चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार का खिताब हासिल कर चुके कमल हसन विभिन्न भाषाओं की लगभग 150 फिल्मों में काम चुके हैं। इन भाषाओं में तमिल, तेलगू, कन्नड़, मलयालम और हिन्दी शामिल है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें