बुद्ध से जुड़े टैटू लोकप्रिय

ND
देश में लोग धन कमाने से लेकर समस्याएँ सुलझाने तक के लिए एक ‘टैटू’ का सहारा ले रहे हैं। लोगों का विश्वास है कि ‘टैटू’ का यह धार्मिक संकेत उनके जीवन में समृद्धि और खुशी लाएगा। अपनी पीठ पर टैटू गुदवाने वाले एक कंपनी अधिकारी बेन लोक ने कहा कि मैं बौद्ध धर्म को मानता हूँ और मेरी पीठ पर जो टैटू गुदा है, वह मुझे सुरक्षा देता है।

सैक यांट के रूप का यह धार्मिक टैटू थाईलैंड से शुरू होकर सिंगापुर पहुँचा। इसके तहत अपने शरीर पर धार्मिक संदेश और पशुओं की आकृति गुदवाई जाती है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें