बजट से पहले बाजार में बढ़त

शनिवार, 4 जुलाई 2009 (00:17 IST)
यूपीए सरकार के आम बजट पेश करने के ठीक पहले भारतीय शेयर बाजार में खासी बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स 255 अंकों की बढ़त के साथ 14913 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 75 अंक बढ़ने के बाद 4424 के स्तर पर बंद हुआ।

आज कारोबार की शुरुआत में बाजार सुस्त बना हुआ था और इसमें कोई खास हलचल दिखाई नहीं दे रही थी। दोपहर बाद के कारोबारी सत्र में बैंकिंग, पावर और कैपिटल गुड्‍स के शेयरों में खरीदारी आई और बाजार खासी बढ़त लेकर बंद हुआ।

एचडीएफसी, सिपला, टाटा स्टील, पीएनबी और रैनबैक्सी लैब के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज की गई, जबकि केयर्न इंडिया, हिन्डाल्को, हीरो होन्डा, स्टरलाइट इंडस्ट्री और नाल्को के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

वेबदुनिया पर पढ़ें