शेयर बाजार में जबरदस्त बढ़त

बुधवार, 4 नवंबर 2009 (16:08 IST)
FILE
मंगलवार की गिरावट के बाद बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में निचले स्तरों में खरीदारी का माहौल बना। चारों तरफ खरीदारी के माहौल में आज सेंसेक्स 507 अंक चढ़कर 15912 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 147 अंक बढ़कर 4711 के स्तर पर बंद हुआ।

बाजार कारोबार की शुरुआत से ही ऊपर की ओर देखता रहा। निचले स्तरों पर आई लगातार खरीदारी के चलते बाजार जबरदस्त बढ़त के साथ बंद हुआ। मंगलवार की गिरावट में रीयल्टी सेक्टर की जमकर धुलाई हुई थी, लेकिन आज रीयल्टी में ही सबसे ज्यादा बढ़त देखी गई।

यूनीटेक, जेपी एसोसिएट्स, हिन्डाल्को, डीएफएफ, स्टरलाइट इंडस्ट्री के शेयरों में आज सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली, जबकि सुजलोन, सनफार्मिंड्‍स, एबीबी, ग्रेसिम इंडस्ट्री के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। (वेबदुनिया न्यूज)

वेबदुनिया पर पढ़ें