शेयर बाजार सपाट स्तर पर बंद

सोमवार, 14 दिसंबर 2009 (16:17 IST)
WD
FILE
विदेशी शेयर बाजारों से मिले मिश्रित रुझानों से सोमवार को भारतीय शेयर बाजार स्पाट स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में बढ़त के बाद बाजार में दबाव आ गया और दिन के अंत में वह लाल निशान में बंद हुआ। सेंसेक्स 21 अंक गिरकर 17098 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 12 अंक गिरकर 5106 के स्तर पर बंद हुआ।

आज सेंसेक्स 24 अंक नीचे खुला और निफ्टी 14 अंकों की गिरावट के साथ खुला, लेकिन बाजार में दिन भर उतार-चढ़ाव का माहौल देखा गया।

एसीसी, रैनबैक्सी लैब, सीमंस, ग्रेसिम इंडस्ट्री, विप्रो के शेयरों में आज सबसे ज्यादा बढ़त देखी गई, जबकि आइडिया सेल्युलर, भारती एयरटेल, जिंदल स्टील के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। (वेबदुनिया न्यूज)

वेबदुनिया पर पढ़ें