सेंसेक्स में 65 अंकों की बढ़त

मंगलवार, 11 अगस्त 2009 (16:10 IST)
भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत मंलगवार को गिरावट के साथ हुई, लेकिन फिर मजबूत सर्मथन स्तर पर निफ्टी और सेंसेक्स में खरीदारी लौट आई। आज सेंसेक्स 65 अंकों की बढ़त के साथ 15075 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 34 अंकों की बढ़त के साथ 4471 के स्तर पर बंद हुआ।

आज बाजार में करोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। एक समय सेंसेक्स 116 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी में भी 30 अंकों की गिरावट थी, लेकिन यहाँ से बाजार में खरीदारी लौट आई।

बाजार की बढ़त की अगुवाई ऑटो, रीयल्टी और आइल सेक्टर ने की। दोपहर बाद के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स की बढ़त 200 अंक से ज्यादा हो गई थी, लेकिन अंतिम समय में आई मुनाफा वसूली ने बाजार की बढ़त को कम कर दिया।

टाटा मोटर्स, रैनबैक्सी लैब, गेल, ‍जिंदल स्टील, एचसीएल टेक्नॉलॉजी के शेयरों में बढ़त रही, जबकि एचडीएफसी, एनटीपीसी, सेल, ओएनजीसी, टाटा कम्यूनिकेशन के शेयरों में आज गिरावट दर्ज की गई।

वेबदुनिया पर पढ़ें