सेंसेक्स 18,000 के नीचे आया

शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2012 (17:32 IST)
FILE
वैश्विक बाजारों में नरमी और कच्चे तेल में तेजी के बीच निवेशकों की मुनाफावसूली से शेयर बाजार में शुक्रवार को तीसरे दिन गिरावट जारी रही और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 155 अंक टूटकर 18,000 से नीचे आ गया।

पिछले दो सत्रों में 350 अंक टूट चुका सेंसेक्स आज और 154.93 अंक की गिरावट के साथ 17,923.57 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 54 अंक टूटकर 5,429.30 अंक पर बंद हुआ।

ब्रोकरों ने कहा कि कच्चे तेल का दाम बढ़कर 124 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचने से ईरान द्वारा तेल आपूर्ति पर चिंता बढ़ गई और शेयर बाजारों में बिकवाली का दौर शुरू हो गया।

उन्होंने कहा कि व्यापार घाटा बढ़ने पर अगले महीने भारतीय रिजर्व बैंक की समीक्षा बैठक में दरों में कटौती की संभावना धूमिल होने और एचडीएफसी में सिटीग्रुप द्वारा संपूर्ण हिस्सेदारी बेचने की रिपोर्टों से भी बाजार की धारणा सुस्त हुई।

बिकवाली की मार सबसे अधिक कैपिटल गुड्स कंपनियों के शेयरों पर पड़ी जिसके बाद रीयल्टी, बैंकिंग और तेल व गैस शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें