सेंसेक्स 245 अंक चढ़ा

मंगलवार, 8 दिसंबर 2009 (17:56 IST)
FILE
भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को कारोबार की शुरुआत सपाट हुई, लेकिन शुरुआती दौर में रीयल्टी, ऑयल एंड गैस स्टॉक्स में खरीदारी के चलते बाजार ने गति दिखाई। दोपहर बाद बाजार ने चाल पकड़ी और दिन के अंत में सेंसेक्स 245 अंकों की बढ़त के साथ 17228 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 81 अंक बढ़कर 5148 के स्तर पर बंद हुआ।

आज सेंसेक्स 41 अंक बढ़कर 17024 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 13 अंक बढ़कर 5080 के स्तर पर खुला। आज रीयल्टी औ र मेटल सेक्टर ने बाजार को ऊँचाई दी।

यूनीटेक, भारती एयरटेल, डीएलएफ, अंबुजा सीमेंट, एक्सिस बैंक के शेयरों में आज सबसे ज्यादा तेजी रही, जबकि सिपला, एसबीआई, मारुति सुजुकी, हीरो होन्डा, रैनबैक्सी लैब के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही। (वेबदुनिया न्यूज)

वेबदुनिया पर पढ़ें