न्यूजीलैंड, कनाडा, स्कॉटलैंड और आयरलैंड के बाद अब इंग्लैंड ने भी राष्ट्रमंडल खेल गाँव में सुविधाओं के अभाव को लेकर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा है कि कुछ बुनियादी जरूरतों को तुरंत पूरा किए जाने की जरूरत है।
इंग्लैंड के दल ने एक चैनल से बातचीत में कहा है कि खिलाड़ियों को ठहराने के लिए खेलगाँव में अभी भी काफी कुछ किए जाने की जरूरत है। हालाँकि टीम ने आशा जताई है कि वह इन खेलों में पूरे दम खम के साथ उतरेगी।
इन देशों की टीमों ने कहा है कि खेलगाँव में बुनियादी सुविधाओं की स्थिति हैरान कर देने वाली है। उन्होंने आयोजन समिति से कहा है कि यह जगह रहने लायक नहीं है और यदि चीजों को दुरूस्त नहीं किया जा सकता तो खिलाड़ियों और अधिकारियों को होटलों में ठहराया जाना चाहिए। इंग्लैंड का पूरा दल 23 सितम्बर को खेलगाँव पहुँच रहा है और खेल गाँव के अपार्टमेन्टों में बिजली और पानी की फिटिंग का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है।
वैसे इन खेलों में भाग लेने वाले इंग्लैंड के दल के प्रमुख क्रेग हंटर पिछले दो दिनों से दिल्ली में हैं और वह कह चुके हैं कि दिल्ली का खेलगाँव बीजिंग ओलिंपिक खेल गाँव से कहीं बेहतर है। (वार्ता)