विम्बलडन में नडाल को मिला मुश्किल ड्रॉ

शुक्रवार, 19 जून 2009 (20:07 IST)
गत चैंपियन राफेल नडाल को विम्बलडन में मुश्किल ड्रॉ मिला है। घुटने की चोट से निजात पाने की सूरत में नडाल विम्बलडन का अपना अभियान फ्रांस के अर्नाड क्लीमेंट के खिलाफ शुरू करेंगे।

सोमवार से शुरू हो रहे साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विम्बलडन में हालाँकि नडाल की भागीदारी को लेकर अभी तक संदेह बना हुआ है। उनके घुटने में तकलीफ है और इसी वजह से वह गत सप्ताह एगान क्लासिक टूर्नामेंट से भी हट गए थे लेकिन वह विम्बलडन का अपना ताज बचाने के लिए फिट होने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

अगर सब कुछ सही रहा तो नडाल को दूसरे ही दौर में पूर्व विश्व नंबर एक लेटन हेविट की मजबूत चुनौती से निपटना होगा। यह एक तरह से नडाल के लिए बदला लेने का मौका भी होगा क्योंकि हेविट के हाथों गुरुवार को खेले गए एक प्रदर्शनी मैच में दुनिया के इस नंबर एक खिलाड़ी को मात खानी पड़ी थी। नडाल अगर इस बाधा को पार करने में सफल रहे तो उन्हें क्वार्टर फाइनल में छठी वरीयता प्राप्त एंडी रोडिक का सामना करना पड़ सकता है।

वहीं रिकॉर्ड 15वाँ ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के मकसद से यहाँ आने वाले दूसरी वरीयता प्राप्त रोजर फेडरर ताइवान के लू येन सुन के खिलाफ पहले दौर का मैच खेलेंगे। पाँच बार के पूर्व चैंपियन फेडरर को प्री-क्वार्टर फाइनल में स्वीडन के राबिन साडरलिंग का सामना करना पड़ सकता है, जिन्हें हराकर उन्होंने कुछ ही दिनों पहले फ्रेंच ओपन का ताज पहली बार अपने माथे पर सजाया था।

विम्बलडन के आज यहाँ घोषित ड्रॉ में इंग्लैंड की बड़ी उम्मीद माने जा रहे एंडी मरे को नडाल वाले ग्रुप में ही जगह मिली है। तीसरी वरीयता प्राप्त मरे को पहले दौर में अमेरिका के राबर्ट केंड्रिक का सामना करना होगा। उन्हें आगे चलकर पिछले साल के सेमीफाइनलिस्ट मरात साफिन से भी जूझना होगा जो इस साल आखिरी बार विम्बलडन में किस्मत आजमाने उतरेंगे।

अगर महिला वर्ग की बात की जाए तो गत चैंपियन वीनस विलियम्स को मुश्किल ड्रॉ मिला है। उन्हें सेमीफाइनल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी दिनारा सफीना का सामना करना पड़ सकता है और उनको भी मात देकर आगे बढ़ने में सफल रहीं तो खिताबी मुकाबले में उनकी भिडंत छोटी बहन सेरेना विलियम्स से ही होने की संभावना है।

दूसरी वरीयता प्राप्त सेरेना अपने अभियान की शुरुआत पुर्तगाली क्वालीफायर नूजा सिल्वा के खिलाफ करेंगी लेकिन क्वार्टर फाइनल में उन्हें पूर्व चैंपियन मारिया शारापोवा की कड़ी चुनौती से निपटना पड़ सकता है। इसके अलवा उन्हें येलेना यानकोविच, एना इवानोविच और फ्रेंच ओपन चैंपियन स्वेतलाना कुजनेत्सोवा जैसी खतरनाक खिलाड़ियों से भी जूझना पड़ सकता है।

सफीना को चौथे दौर में पूर्व चैंपियन एमिली मोरेस्मो की कड़ी चुनौती से निपटना पड़ सकता है, लेकिन क्वार्टर फाइनल में उन्हें फ्रेंच ओपन की अपनी खिताबी शिकस्त का बदला चुकाने का मौका भी मिलेगा जब कुजनेत्सोवा उनसे मुखातिब होंगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें